नई दिल्ली, 24 दिसम्बर, (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ने मारुति के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) जगदीश खट्टर के खिलाफ सीबीआई में मुकदमा दर्ज कराया है। पीएनबी की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज कर सीबाआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने बताया कि खट्टर और उनकी कंपनी कारनेशन ऑटो इंडिया 110 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले में आरोपी हैं।
उल्लेखनीय है कि जगदीश खट्टर 1993 से 2007 तक मारुति में रहे थे और 2007 में एमडी के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने 2008 में कारनेशन ऑटो इंडिया की शुरुआत की थी। कारनेशन ऑटो इंडिया ने साल 2009 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 170 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, जो 2015 में एनपीए घोषित हो गया। कुछ पैसा चुकाने के बावजूद पीएनबी को इससे करीब 110 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद खट्टर के खिलाफ पीएनबी ने आपराधिक षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी करने की शिकायत दी थी, जिस पर सीबीआई ने आज मामला दर्ज कर लिया।