ममता के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई कोयला तस्करी मामले में
कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से कोयला खनन व तस्करी के गैरकानूनी कारोबार की जांच की आंच आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक जा पहुंची है। इसकी जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अब कालीघाट स्थित सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस दिया है। उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई के पांच अधिकारियों की टीम कालीघाट स्थित आवास पर पहुंची है। हालांकि फिलहाल अभिषेक बनर्जी के आवास में कोई भी नहीं था। वह नोटिस घर में चिपका कर गये हैं। सीबीआई उनसे पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि उनकी पत्नी के तार माफियों के साथ जुड़े मिले हैं। इस नोटिस में साफ कहा गया है कि रुचिरा बनर्जी को सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस नहीं आना होगा, वरन सीबीआई के अधिकारी उनके आवास पर ही पूछताछ करेगी। सीबीआई अधिकारियों द्वारा फोन नंबर दिए गए हैं और उनसे 24 घंटे के अंदर सीबीआई अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि कोयला कांड में मुख्य सरगना अनुप मांझी के करोरोड़ों के लेन देन की जांच करने के दौरान रुजिरा बनर्जी के एकाउंड में लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। इसी कारण नोटिस सीबीआई देने की तैयारी कर रही है। सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहती है।
हाल में सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी की थी। पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और कोलकाता में परिसरों की तलाशी की थी। पुलिस कोयला माफिया अनूप मांझी की तलाश कर रही है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इस मामले में अभिषेक बनर्जी के नजदीकी विनय मिश्रा का नाम भी सामने आया था। सीबीआई विनय मिश्रा की भी तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अभिषेक बनर्जी पर कोयला और गाय तस्करी से रुपये वसूली का आरोप लगाती रही है।