सीबीडीटी ने 53.54 लाख से ज्यादा करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

0

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में 01 अप्रैल, से 04 अक्टूबर, 2021 तक 53.54 लाख से ज्यादा करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

आयकर विभाग ने कहा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 4 अक्टूबर, 2021 तक 53.54 लाख से ज्यादा करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने 51 लाख 88 हजार 762 मामलों में 20,510 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया, जबकि एक लाख 65 हजार 397 मामलों में 61,719 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किए हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पहले मई में करदाताओं को राहत देते हुए असेसमेंट ईयर (आकलन वर्ष) 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न फाइल (आईटीआर फाइल) करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2021 किया था, जिसको पिछले महीने बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2021 कर दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *