सीबीडीटी ने 9 अगस्त तक करदाताओं को 47318 करोड़ रुपये किए रिफंड
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 9 अगस्त तक 22.61 लाख से ज्यादा करदाताओं को 47,318 करोड़ रुपये से अधिक राशि के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से नौ अगस्त 2021 के बीच, जो राशि रिफंड किया है, उसमें पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड 114,241 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट्स का टैक्स रिफंड 33,078 करोड़ रुपये है।
आयकर विभाग के ट्वीट के अनुसार सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से नौ अगस्त, 2021 के बीच 22.61 लाख से ज्यादा करदाताओं को 47,318 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसमें 21,38,375 व्यक्तिगत करदाताओं को 14,241 करोड़ रुपये और कंपनी टैक्स के तहत 1,22,511 इकाइयों को 33,078 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया था। यह राशि वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी अधिक था।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने हाल ही में कहा था कि वह सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से 2020-21 का रिटर्न भरते वक्त करदाताओं से लिए गए ब्याज और विलंब फीस को लौटाएगा। वहीं, कोरोनो महामारी के दौरान करदाताओं को राहत देने के इरादे से पिछले वित्त वर्ष के आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 पहले ही कर दिया था।