सीबीडीटी ने 39.49 लाख करदाताओं को किया 1,29,190 करोड़ रुपये रिफंड
नई दिल्ली, 04 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल से 03 नवम्बर, 2020 के बीच 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।
आयकर विभाग ने जारी एक बयान में बताया कि सीबीडीटी) ने 01 अप्रैल से 03 नवम्बर, 2020 के बीच 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। साथ ही समीक्षाधीन अवधि के दौरान सीबीडीटी ने 37,55,428 मामलों में 34,820 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए हैं। इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल से 3 नवम्बर, 2020 के बीच 1,93,059 मामलों में 94,370 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी समस्या के टैक्स संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है। इसी के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड करदाताओं का पेंडिंग रिफंड जारी कर रहा है।