सीबीडीटी ने किया 35.93 लाख करदाताओं को 1,21,607 करोड़ रुपये रिफंड
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.) । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल से 06 अक्टूबर, 2020 के दौरान 35.93 लाख करदाताओं को 1,21,607 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर बुधवार को ये जानकारी दी है।
आयकर विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीडीटी ने चालू वित्त वर्ष में पिछले 6 महीने से अधिक अवधि के दौरान एक अप्रैल से 6 अक्टूबर तक 35.93 लाख करदाताओं को 1,21,607 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया गया है।
विभाग ने बताया कि सीबीडी ने उक्त राशि में से 33,238 करोड़ रुपये 34,09,246 करोड़ निजी मामलों में रिफंड दिए गए, जबकि कंपनी रिफंड के 1,83,773 मामलों में 88,370 करोड़ रुपये रिफंड जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 की महामारी के दौरान करदताओं को सुगमता से कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। इसी के अंतगर्त करदाताओं को सीबीडीटी तेजी से लंबित कर राशि वापस कर रही है।