पटना, 27 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ स्थानीय शास्त्री नगर थाने में शुक्रवार को उनके समधी ने एक और एफआईआर दर्ज कराई है। इस केस में चंद्रिका राय ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके सिक्योरिटी ऑफिसर को आरोपित बनाया है।
गुरुवार की शाम में राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या का सामान उसके मायके भिजवाया था, जिससे चंद्रिका राय नाराज हो गए और उन्होंने एफआईआर दर्ज करवा दी। एफआईआर करवाने के बाद राय ने पत्रकारों बताया कि राबड़ी देवी की ओर से जो समान भेजा गया है, उस सामान को पुलिस के हवाले कर दिया है। वे अगर हमें पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत सारा सामान भेजती, तो फिर हम उसे रख लेते। चंद्रिका राय ने कहा कि सामान ऐसेे नहीं लेंगे, राबड़ी देवी को दंडाधिकारी के उपस्थिति में ऐश्वर्या का सामान भेजना चाहिए था। वैन में जो भी सामान है, वो ऐश्वर्या का ही है, यह कैसे मान लिया जाए। क्या पता मुझे फंसाने के लिए वैन में शराब या विस्फोटक सामान भेजा गया हो।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने सामान नहीं मांगा था। हमने सिर्फ ऐश्वर्या का मोबाइल, पासपोर्ट और कागजात मांगे थे। उसे क्योंं नहीं भेजा। मीसा भारती के आरोप पर उन्होंने कहा कि क्या किसी बाप की ऐसे मामलों पर लोकप्रियता बढ़ेगी। ऐसी लोकप्रियता उनको ही मुबारक हो।
उल्लेखनीय है कि 15 दिसम्बर को राबड़ी से विवाद होने के बाद ऐश्वर्या अपने मायके में रह रही हैंं। ऐश्वर्या ने महिला थाने में दिए अपने आवेदन में आरोप लगाया था कि उनको मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। गुरुवार शाम को राबड़ी देवी के सामान भिजवाने के बाद इस मामलेे फिर से तूल पकड़ ली है।