हैदराबाद, (तेलंगाना) 03 जनवरी (हि.स.)। तेलुगु देशम पार्टी के नेता और पूर्व संसद रायपाटी सांबशिव राव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के तहत दर्ज किया है। उन पर 16 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। इस संबंध में उनकी कंपनी ट्रांस ट्राय को भी आरोपित बनाया गया है।
इससे पूर्व रायपाटी सांबशिव राव के साथ उनके बेटे रामाराव, ट्रांसट्राय कंपनी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। दो दिन पूर्व सीबीआई ने उनके गुंटूर हैदराबाद और बेंगलुरु के ठिकानों पर छापे भी मारे थे। सीबीआई ने बताया कि कंपनी ने 15 बैंकों से 8,832 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था।