मेरठ: सुभारती ग्रुप के ट्रस्टी समेत नौ पर मुकदमा दर्ज
मेरठ, 27 जुलाई (हि.स.)। आनंद अस्पताल के संस्थापक हरिओम आनंद की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने रविवार की देर रात सुभारती ग्रुप के ट्रस्टी अतुल कृष्ण समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी की लगभग एक महीने चली जांच के बाद एसएसपी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।
हरिओम आनंद की आत्महत्या के बाद उनकी बेटी मानसी आनंद ने सुभारती ग्रुप के ट्रस्टी डाॅ. अतुल कृष्ण, उनकी पत्नी मुक्ति भटनागर, आनंद अस्पताल के शेयर होल्डरों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए। एसएसपी अजय साहनी ने इस मामले की जांच एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह को सौंप दी।
इस दौरान एसपी सिटी ने सभी आरोपितों और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए। लगभग एक महीने तक चली जांच के बाद एसएसपी ने पहले अतुल कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद कानूनी राय लेकर रविवार की देर रात मानसी आनंद की तहरीर पर अतुल कृष्ण, उनकी पत्नी मुक्ति भटनागर, जीएस सेठी, ललित भारद्वाज, आकाश खन्ना, राहुल दास, समय सिंह सैनी, मुमताज कामरान और शमीम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, अवैध कार्य कराने को मजबूर करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ। नौचंदी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए एसपी क्राइम रामअर्ज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।