बलरामपुर : एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष समेत 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज.
बलरामपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। उतरौला कोतवाली पुलिस ने कोविड-19 और धारा 144 का उल्लंघन करने पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष समेत 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई रविवार की देर रात को हुई है।
प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय ने बताया कि रविवार को उतरौला विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआइएम के घोषित उम्मीदवार डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने डुमरियागंज मार्ग पर स्थित एक होटल में सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष व पीस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों का हुजूम जमा था। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन कोविड-19 के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
इस पर उपनिरीक्षक उमेश सिंह के तहरीर पर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, डॉक्टर अब्दुल मन्नान,जिलाध्यक्ष नूरुद्दीन, होटल मैनेजर सहित 80 लोगों के खिलाफ कोविड महामारी अधिनियम और धारा 144 उल्लंघन के मामले पर उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।