निजामुद्दीन से संक्रमण लेकर आंध्र प्रदेश पहुंचे जमातियों ने बिगाड़ी स्थिति, संक्रमितों की संख्या हुई 111
अमरावती (आंध्र प्रदेश), 01 अप्रैल (हि.स.)। नई दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज मेें आयोजित जमात में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में पहुंच कर वहां की स्थिति बिगाड़ दी। जमात जाने वाले 97 लोगों में से 70 लोग कोराेना पाजिटिव पाये गये हैं। रात आठ बजे के बाद 24 नये मामले सामने आये। राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 111 हो गयी है।
बुधवार देर शाम तडेपल्ली में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि दिल्ली की जमात में भाग लेने वाले 97 में 70 लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आयी है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हरसंभव कार्य कर रही है। वायरस के लक्षण वाले लोगों का पता लगाने के साथ ही उनका इलाज भी राज्य सरकार करवायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से दर्ज हो रहे हैं, जो हमारे लिए चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्यभर में ग्राम स्तर पर आशा वर्कर और ग्राम सचिवालय के कर्मचारियों के जरिए घर-घर सर्वे करवा कर कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगवाने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड भेजा जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील कि यदि कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से अपनी जांच करवायें।
पत्रकार सम्मेलन के बाद राज्य सरकार ने रात 10 बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया। नोडल अधिकारी श्रीकांत ने हेल्थ बुलिटिन में बताया कि 24 करोना वायरस के नए मामले सामने आये है, जिस के अनुसार अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 111 हो गयी है। उन्होंने बताया कि गुंटूर में 20, कृष्णा में 15, कडप्पा15, प्रकाशम 15, पश्चिम गोदावरी14, विशाखापट्टनम में 11, पूर्व गोदावरी में 9, चित्तोर में 6, नेल्लूर में 3, अनंतपुर में 2 और कुर्नूल में 1 मरीज मिला है।