हैदराबाद : कोरोना वायरस के संदेह में 45 लोग भर्ती, कई स्कूल बंद

0

हैदराबाद, 04 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरकारी गांधी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के संदेह में एक दिन में ही 45 लोगों को भर्ती किया गया है। इन सभी की जांच के बाद सुपरिन्टेन्डेन्ट ने बताया कि 42 मरीज नेगेटिव पाए गए हैं। तीन लोगाें के सेंपल इंस्टिट्यूट ऑफ वैरोलॉजी पुणे भेजे गए हैं। साथ ही इसकी सूचना राज्य सरकार को दे दी गई है।

संदेहस्पद तीन लोगों में निजी हॉस्पिटल के वे डॉक्टर शामिल हैं, जिन्होंने वायरस पॉजिटिव मरीज का इलाज किया था। इस बीच तेलंगाना के निज़ामाबाद, कामारेड्डी और वारंगल ज़िले से तीन मरीज़ों को हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इनमे से एक हाल ही में दुबई और अन्य एक जर्मनी का दौरा कर लौटा था। इन तीनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को जिन लोगों के नमूने लिए गए थे, उनमें से एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।
इस बीच कोरोना वायरस पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो हैदराबाद के महिंद्रा फिल्स के निवासी हैं, उन्होंने घर छोड़ दिया है और घर में ताला लगाकर कहीं और आश्रय लिया है। महिंद्रा हिल्स के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। वहां कर्फ्यू जैसे हालात और लोग घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।
राज्य सरकार के स्वस्थ्य विभाग के अनुसार प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। साथ ही कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने हैदराबाद में करोना वायरस के इलाज़ के लिए विकाराबाद के अनंतगिरि में 100 बेड वाला हॉस्पिटल स्थापित करने का निर्णय लिया है। फिलहाल, राजधानी के तीनों अस्पतालों में पीड़ितों की कतार लगी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *