ब्रैथवेट ने आखिरी टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने के कप्तान जेसन होल्डर के फैसले का किया बचाव

0

मैनचेस्टर, 25 जुलाई (हि.स.)। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने के कप्तान जेसन होल्डर के फैसले का बचाव किया है। उनकी यह टिप्पणी तीसरे टेस्ट के पहले दिन के समापन के बाद आई है।
पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ओली पोप (91) और जोस बटलर (56) मौजूद हैं।
ब्रैथवेट ने कहा,”यह बहुत अच्छा दिन रहा। हमारे पास पहले गेंदबाजी करने की योजना थी। विकेट में नमी थी और हमने सोचा कि एक टीम के रूप में हम इसका इस्तेमाल करें। लेकिन बटलर और पोप के बीच एक अच्छी साझेदारी ने मेजबान टीम को मैच में वापस ला दिया।”
ब्रैथवेट ने कहा कि हमें लगता है कि हम ईमानदार हैं। एक बार जब हम कल मैदान में आएंगे और बल्लेबाजों को रन न देकर उनपर दबाव बनाएंगे तो मुझे लगता है कि हम सुबह कुछ विकेट हासिल कर सकते हैं। इंग्लैंड ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 122 रन पर गंवा दिए थे, जिसमें जो रूट (17) और बेन स्टोक्स (20) के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। इसके बाद ओली पोप और जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 136 रनों की नाबाद साझेदारी कर मेजबान टीम को मैच में वापसी कराई।
ब्रैथवेट ने कहा, “दूसरे दिन नई गेंद से शुरुआती विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। सतह पर कड़ी गेंद हमेशा अच्छी होती है, इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिए नई गेंद महत्वपूर्ण है। एक बार जब हम कुछ कसे ओवरों के साथ विपक्षी टीम पर दबाव डालेंगे तो हमें कुछ विकेट जल्दी मिल जाएंगे।”
इंग्लैंड यदि विजडन ट्रॉफी को बरकरार रखना चाहता है, तो टीम को अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, यदि वेस्टइंडीज अंतिम टेस्ट जीतने या ड्रा कराने में सफल रहता है, तो वह विजडन ट्रॉफी अपने पास रखने में सफल रहेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *