नई दिल्ली, 12 सितम्बर (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद भंग कर दी है। इसी के साथ उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत भी कर दी है। कनाडा में इस बार के चुनावों के केंद्र देश की ताकत, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे छाए रहेंगे।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद भंग करने के फैसले से पहले कनाडा के गवर्नर जनलर से मुलाकात की और इस संबंध में उन्हें सूचना दी। गवर्नर जनलर जूली पेलेट के आवास रिड्यू हॉल के बाहर जस्टिन ट्रूडो ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले चार वर्षों में एकसाथ बहुत काम किया है, लेकिन सच यह है कि यह अभी शुरुआत है। अब कनाडा को बनाने के लिए लोगों के पास एक अवसर है। क्या हम अतीत की विफल नीतियों पर वापस जाएंगे या हम आगे बढ़ना जारी रखेंगे।
2015 में कनाडा में आम चुनाव हुए थे, तब जस्टिन ट्रूडो एक नए नेता थे और उनके पास राजनीतिक अनुभव नहीं था। अब वे परिपक्व हो गए हैं। साथ ही उन्हें चुनावों में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। उनके विपक्ष में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एंड्रयू स्कीर हैं। एंड्रयू स्कीर इससे पहले कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे युवा स्पीकर रह चुके हैं। स्कीर कंजर्वेटिव पार्टी की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा फेडरल राजनीति में एक चेहरा जगमीत सिंह का भी है, जिनकी उम्र महज 40 साल है।