कनाडा ने सबसे बड़े नरसंहार के बाद हथियारों पर प्रतिबंध लगाया
नई दिल्ली, 2 मई (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश की सबसे बड़ी गोलीबारी की घटना के कारण सैन्य-श्रेणी के हमलावर हथियारों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
गोलीबारी की एक घटना में में पिछले महीने 22 लोग मारे गए थे।18 अप्रैल की रात को नोवा स्कोटिया में यह हत्याकांड हुआ। हत्यारे को पकड़ने लिए 13 घंटे की मशक्कत हुई, जिसे आखिरकार पुलिस ने गोली मार दी।
ट्रूडो ने एक समाचार सम्मेलन में बताया, “इन हथियारों को एक उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया था। इनका केवल एक उद्देश्य है, कम से कम समय में सबसे बड़ी संख्या में लोगों को मारना।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सैन्य-ग्रेड के हमलावर हथियारों और उनके 1,500 तरह के मॉडलों की बिक्री, खरीद, उपयोग, परिवहन और आयात पर प्रतिबंध लगाने वाले एक आदेश को मंजूरी दी है।
ट्रूडो ने कहा, “कनाडा में इस तरह के हथियारों का कोई उपयोग नहीं है और न ही कोई जगह है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका की तुलना में कनाडा में बड़े पैमाने पर गोलीबारी कम होती है, लेकिन दिल तोड़ने वाली सच्चाई यह है कि वे पहले की तुलना में अधिक हो रहे हैं।