भारतवंशी अनीता आनंद बनीं कनाडा की रक्षा मंत्री
ओटावा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के मंत्रिमंडल में हुए बदलाव के बाद भारतवंशी कनाडाई राजनीतिज्ञ अनीता आनंद को नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। अनीता आनंद (54) को भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरजीत सज्जन का स्थान लेंगी। सज्जन को अंतरराष्ट्रीय मामलों का मंत्री बनाया गया है। अनीता आनंद कनाडा की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनी हैं।
इस पद पर नियुक्त होने के बाद अनीता ने ट्वीट कर कहा कि आज राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के रूप में शपथ लेना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे यह पोर्टफोलियो सौंपने के लिए जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद। अनीता को ओकविल से सांसद के रूप में चुने जाने के बाद 2019 में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री की जिम्मेदारी दी थी।
अनीता का जन्म 1967 में नोवा स्कोटिया में भारतीय माता-पिता के घर हुआ था। दोनों डॉक्टर थे। उनकी मां सरोज पंजाब से और पिता एस.वी. आनंद तमिलनाडु से थे।अनीता टोरंटो विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर भी रह चुकी हैं।