कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगे प्रतिबंध को 30 सितम्बर तक बढ़ाया

0

नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। कनाडा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगे प्रतिबंध को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर बिल ब्लेयर ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी सरकार वर्तमान में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगे प्रतिबंधों को 30 सितम्बर, 2020 तक एक महीने के लिए बढ़ा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को हमारे समुदाय में फैलने से रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि कनाडा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मार्च में सख्त प्रतिबंध लगाए थे। इनके तहत जो लोग कनाडा के रहने वाले नहीं हैं और स्थायी निवासी नहीं है, उनके कनाडा में आने पर रोक लगाई गई थी। सबसे पहले 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे और उसके बाद हर महीने इसे बढ़ाया जाता रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *