कैलिफ़ोर्निया में गर्मियों के आगमन पर लोग समुद्र तट की ओर

0

लॉस एंजेल्स 27 अप्रैल (हिस): कैलिफ़ोर्निया में जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, हज़ारों लोग समुद्र तट की ओर बढ़ रहे हैं। शनिवार को दक्षिण कैलिफ़ोर्निया में समुद्र तटों पर हज़ारों लोग देखे गए, लेकिन लोगों ने सामाजिक दूरियाँ बनाई रखीं।
कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर और  ओरेंज काउंटी के मेयर के बार-बार आग्रह के बावजूद लोग घरों से निकल कर ठंडी हवा खाने समुद्र तट पर पहुँचे। न्यू पोर्ट समुद्र तट और हटिंगटन समुद्र तट पर हज़ारों लोग छातों के साथ दिखाई पड़े। ओरेंज काउंटी रजिस्ट्रार के अनुसार क़रीब चालीस हज़ार लोग न्यू पोर्ट पहुँचे। लॉस एंजेल्स काउंटी के सभी समुद्र तट छुट्टी के कारण बंद रहे।
लॉस एंजेल्स मेयर एरिक गारसेटी ने ट्वीट किया कि बेशक सूर्य की किरणों में ख़ासी ताप है, लेकिन कोरोना के कारण सामाजिक दूरियाँ बनाए रखना भी उतना ही ज़रूरी है। व्हाइट हाउस की कोरोना टास्क फ़ोर्स की सदस्य डाक्टर डेबोरह ब्रिक्स ने हिदायत दी  कि दिशा निर्देशों के अनुसार महीनों तक  सामाजिक दूरी रखना ज़रूरी है।
न्यू यॉर्क गवर्नर एंड्रयू कूमो ने रविवार को कहा कि गर्मियों के आगमन पर अब लोगों से यह कहना औचित्यपूर्ण नहीं लगता कि लोगों से घर में रहने को कहा जाए। लेकिन घातक संक्रमक रोग को देखते हुए सामाजिक दूरी बना कर रखना उचित होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *