कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस से तीन लोगों के संक्रमण से लोगों में बेचैनी

0

लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (हि.स.)। कैलिफ़ोर्निया में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों की पुष्टि के बाद ओरेगन राज्य में भी कोरोना वायरस से  संक्रमित मिलने से लोगों में बैचेनी शुरू हो गई है। पहला संक्रमित मामला उस महिला से सम्बद्ध है जो कैलिफ़ोर्निया की सोलोना काउंटी से है, जबकि दूसरा मामला सोलोना काउंटी से मात्र 90 मील दूर सांटा क्लारा में मिला। इसकी आयु 65 वर्ष बताई जाती है। महिला की हालत नाज़ुक बताई जाती है।दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,861 हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्य़ा 83,000 पहुंच गयी है।

इन  दोनों  संक्रमित व्यक्तियों के बारे में कहा गया था कि इन्हें  कोरोना वायरस संक्रमण कहां, किस से लगा, उसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। इस पर शुक्रवार को दिन भर बड़ी डिस्पेंसरियों में सर्जिकल मास्क की मांग बढ़ गई है। जार्जटाउन स्थित मास्क फेक्टरियों ने 24 घंटे मास्क तैयार करने शुरू कर दिए हैं। कैलिफ़ोर्निया में दूसरा मामला सांटा क्लारा से मिला है। ओरेगन राज्य अथारिटी ने कहा है कि उनके राज्य में संदिग्ध संक्रमित  की पुष्टि नहीं हो सकी है।

कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा है कि कैलिफ़ोर्निया में कोरोना वायरस से संदिग्ध ऐसे सभी लोगों पर नज़रें रखी जा रही है। सेंटर फ़ार डिज़ीज कंट्रोल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि  उन्हें जानकारी मिली है कि अमेरिका में संक्रमित  बारह यात्री हैं, जबकि तीन लोगों को एक व्यक्ति के दूसरे के साथ सम्पर्क करने से हुआ है। इस तरह कुल 16 संक्रमित  व्यक्तियों  का पता चला है। इस तरह अमेरिका में कुल 60 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *