अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय कानून और एफडीआई नीति का पालन करने की सलाह दें ट्रंप: कैट
नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वह अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय कानून के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति का पालन करने की सलाह दें।
कैट ने ट्रंप के दो दिवसीय दौरे की पूर्व संध्या पर भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ इयान जस्टर को एक ज्ञापन सौंप ये आग्रह किया है। कैट ने कहा है कि अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियां भारत के एफडीआई नियमों व कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं, इससे अमेरिका की छवि पर असर पड़ रहा है।कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनियां लागत से भी कम मूल्य पर सामान बेचने, भारी छूट देने, अनेक वस्तुओं को केवल अपने ही पोर्टल पर बेचने, बाजार में कीमतों को प्रभावित करने जैसे क्रियाकलापों में संलिप्त हैं। इससे भारतीय कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के खिलाफ कई देशों में जांच चल रही हैं। अमेरिका में भी इन कंपनियों पर तस्करी वाले तथा नकली उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।
कैट ने ट्रंप द्वारा 6 मई, 2019 को दिए गए उनके बयान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कहा है कि ‘अमेरिकी प्रशासन, ‘एक मजबूत सहयोगी और छोटे व्यवसायों के पैरोकार भी है और अमेरिका को उसकी पूर्ण आर्थिक क्षमता तक पहुंचने में छोटे व्यवसायिओं की बड़ी भूमिका है। कैट ने कहा की यही नीति भारत सरकार भी अपना रही है जिसके द्वारा छोटे व्यवसायिओं के व्यापार को गति देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन, ई-कॉमर्स के माध्यम से जिस प्रकार अमरीकी ई-कॉमर्स कंपनियां खुदरा और छोटे व्यापारियों के खिलाफ काम कर रही है, उससे देशभर में फैले 70 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों में आक्रोश भी है। कैट ने ट्रंप से आग्रह किया है कि वो इस बारे में अविलंब आवश्यक कदम उठाएं।