लॉकडाउन को फिलहाल 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं : राजीव गौबा

0

नई दिल्‍ली, 30 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। दरअसल कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर 21 दिनों का राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन लागू है।
देशव्‍यापी लॉकडाउन को लेकर लोगों के मन में उठ रहे तमाम तरह के सवाल और सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों को कि क्या इसको आगे और भी बढ़ाया जा सकता है। इसको लेकर कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने हैरानी जताते हुए स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन को बढ़ाने का अभी कोई विचार नहीं है।
उल्‍लेखनीय है कि लॉकडाउन एक तरह की आपदा व्यवस्था है, जो किसी आपदा या महामारी के वक्‍त में सरकारी तौर पर लागू की जाती है। ऐसी स्थिति में दवा और अनाज जैसी जरूरी चीजों को लेने के लिए बाहर निकलने की अनुमति होती है। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन लगा रखा है ताकि इस गंभीर बीमारी से लड़ा जा सके। इस बीच कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। देश में अभी तक 1,160 लोग संक्रमित हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *