कैबिनेट: एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन खोलने को मंजूरी
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार ने एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन खोलने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि तीन देशों में भारतीय मिशन खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे इन देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और सांस्कृतिक संबंधों सहित विभिन्न प्रकार का आदान-प्रदान संभव होगा।
उन्होंने बताया कि इस सरकार ने सभी देशों के साथ संबंध बेहतर करने के लिए काम किया है। पिछले 70 वर्षों के दौरान जिन देशों में भारत की ओर से कोई मंत्री नहीं पहुंचा, वहां सरकार के मंत्रियों ने हाल के वर्षों में यात्रा की है। अब कोई ऐसा देश नहीं बचा, जहां भारत के किसी मंत्री ने यात्रा न की हो।