लखनऊ, 19 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पहला मंत्रिपरिषद का विस्तार टल गया है। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे राजभवन के गांधी सभागार में नये मंत्रियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।
रविवार देर रात प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को इस तरह का कोई कार्यक्रम ही नहीं आयोजित किया गया है। इससे पहले शाम को राजभवन के प्रवक्ता ने बताया था कि राजभवन में सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां प्रारम्भ हो गई थीं और मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों को राजभवन से फोन भी किया जाना प्रारम्भ हो गया था।
हालांकि शपथ ग्रहण समारोह को टालने के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर शायद इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं और रविवार को उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई।