नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। सरकार 60 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात पर किसानों को सब्सिडी देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया।
कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार गन्ना किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निणर्य किया है।
जावड़ेकर ने बताया कि सरकार किसानों को चीनी के निर्यात पर ये सब्सिडी चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने चीनी पर 10,448 रुपये प्रति मीट्रिक टन सब्सिडी देने की सिफारिश की है। किसानों के चीनी निर्यात पर दी जाने वाली इस सब्सिडी पर सरकार कुल 6,228 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी।
जावड़ेकर ने बताया कि चीनी निर्यात पर दिया जाने वाला पैसा कंपनी के खाते में नहीं, बल्कि किसानों के बैंक खाते में जाएगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही यूएई में मिले सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गई।