सीएए के समर्थन में बाइक रैली को डॉ. हर्षवर्धन ने दिखाई हरी झंडी

0

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.) । भाजपा के महा-जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बाइक रैली के जरिए घर-घर से सीधा संपर्क करेंगे और केजरीवाल सरकार के पांच साल की नाकामियों के साथ ही लोगों को सीएए को लेकर जागरूक करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों ने जिन उम्मीदों के साथ व्यापक समर्थन देकर भाजपा को विजयी बनाया, मोदी सरकार उन उम्मीदों पर खरी उतरी है। दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिये, जिसमें से एक सीएए है जिसे लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है और दिल्ली की शांति को भंग किया है। मोदी जी ने स्वंय कई बार कहा है कि सीएए का भारत के किसी भी समुदाय के लोगों की नागरिकता से कोई संबंध नहीं है और न ही इससे डरने की जरूरत है, क्योंकि ये कानून नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *