क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए की नेशनल परफॉर्मेंस टीम की घोषणा

0

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को दौरे के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर क्रेग हावर्ड सहायक कोच होंगे



मेलबर्न 05 अगस्त (हि.स.)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को भारत दौरे के लिए 14 सदस्यीय नेशनल परफॉर्मेंस टीम की घोषणा कर दी है। टीम इस महीने चेन्नई में ढाई सप्ताह बिताएगी।

अगले हफ्ते ब्रिस्बेन में बुपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में एक प्री-टूर कैंप लगाने वाली टीम 10 से 28 अगस्त के बीच चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी की टीमों के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच और तीन टी 20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को दौरे के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर क्रेग हावर्ड सहायक कोच होंगे

बिग बैश लीग (बीबीएल) के युवा तेज गेंदबाज बेन मैकडरमोट और जोश फिलिप के साथ-साथ होनहार लेग स्पिनर लॉयड पोप, डैन फॉलिंस और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया अंडर -19 के खिलाड़ी ओलिवर डेविस, लाचलन हेरेने, टॉड मर्फी और जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी टीम में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस टीम इस प्रकार है-

टॉम एंड्रूस, ओलिवर डेविस, डैन फॉलिंस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, रयान हेडली, एरोन हार्डी, लाचलन हेरेने, जोश इनग्लीस, बेन मैकडरमोट, जोनाथन मेरलो, टॉड मर्फी,जोश फिलिप और लॉयड पोप।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *