पटना, 21 सितम्बर(हि.स.)। बिहार की पांच विधान सभा सीटों के लिय उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। इसके साथ ही समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा।
जिन विधान सभा सीट के लिए उपचुनाव होना है उनमें किशनगंज, सिमरीबख्त्यिारपुर, बेलहर, नाथनगर और दरौंदा प्रमुख हैं। इन सीटों के विधायक 2019 के लोक सभा चुनाव में जीत कर दिल्ली चले गए हैं और विधान सभा से इस्तीफा दे चुके हैं। इन पांचों सीट में चार पर जदयू का कब्ज़ा था और एक सीट किशनगंज कांग्रेस की थी। जिन विधायकों के इस्तीफा से यह सीटें खली हुई हिं वह है, कविता सिंह (दरौंदा), अजय कुमार मंडल (नाथनगर), गिरधारी यादव (बेलहर), दिनेश चन्द्र यादव (सिमरी बख्त्यिारपुर), जो सभी जदयू के हैं और कांग्रेस के डॉ मुहम्मद जावेद (किशनगंज)।
समस्तीपुर (सु) लोक सभा सीट के लिए भी उपचुनाव कराने की घोषणा की गयी है। तीन महीने पहले हुए चुनाव में यह सीट लोक जन शक्ति पार्टी के रामचंद्र पासवान ने लगातार दूसरी बार जीती थी लेकिन जुलाई में उनका देहांत होगया था।
राज्य में विधान सभा चुनाव में केवल 13 महीने ही बचे हैं इसलिए इन उपचुनावों में अधिक उत्साह की उम्मीद नहीं है लेकिन एक तरफ राजग और महागठबंधन में रस्सा कशी चल रही है वहीं दूसरी तरफ राजग में भी भाजपा और जदयू में खींचतान चल रही है ऐसे हालात में पार्टियां कुछ सीटों पर दावा कर सकती है। समस्तीपुर लोक सभा सीट पर लोजपा का दावा रहेगा और उम्मीद है कि यह सीट उसी को मिलेगी। देखने वाली बात होगी कि अब राम विलास पासवान इस सीट के लिए परिवार के किस सदस्य को चुनते हैं।