नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में उपचुनावों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग ने शारीरिक रूप से चुनाव अभियान को प्रतिबंधित करने के मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हाईकोर्ट का आदेश मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने याचिका में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर रोक की मांग की है और कहा है कि हाईकोर्ट का आदेश चुनाव प्रचार के अधिकार का उल्लंघन करता है। याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग उन्हें फिजिकल चुनाव प्रचार की इजाजत देता है लेकिन हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अपने आदेश में राजनीतिक पार्टियों को चुनाव प्रचार वर्चुअल माध्यम से करने का आदेश दिया है।