बेगूसराय, 15 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर बिहार की लाइफलाइन माना जाने वालेे सिमरिया पुल को व्यावसायिक वाहनों के परिचालन के लिये बंद कर देने से व्यवसायियों में आक्रोश है। सब्जी आढ़त व्यापार संघ के आह्वान पर जिला व्यवसायी महासंघ ने तैलिक वैश्य विवाह भवन में आपात बैठक कर पुल के बंंद होने से व्यापार पर दुष्प्रभाव पर चिन्ता जतायी। व्यवसायियों ने कहा कि गंगा नदी पर बने राजेन्द्र पुल पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन बाधित होने के कारण पूरे जिला में 120 से ज्यादा आढ़ती व्यवसायी का व्यापार बंद होने के कगार पर है। फल और सब्जी की कीमत भी आसमान छू रही है। इस आपात स्थिति से निजात दिलाने के लिए प्रशासन अविलंब व्यवस्था करे। पुल अनिश्चित काल के लिए बंद करने से बेगूसराय में व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारियो ने अति आवश्यक सेवा में प्रयुक्त छोटे व्यवसायिक वाहनों को सिमरिया पुल पर परिचालन की अनुमति देने और भारी व्यवसायिक वाहनों के लिये स्ट्रीमर सेवा शुरू करने की मांग की। बैठक में व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव अजीत कुमार गौतम, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, प्रेम शंकर, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, सब्जी आढ़त संघ के अध्यक्ष पन्ना लाल एवं आलू प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार नीलू आदि मौजूद रहे।