एक्सप्रेस-वे पर बस टकराई ट्रक से, 20 घायल, छह गंभीर

0

आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए आनंद विहार, दिल्ली जा रही थी।तभी बाजना कट पर आगे खड़े गिट्टी से भरे ट्रक में टकरा गई जिससे बस में सवार 20 लोग घायल हो गए।



मथुरा, 15 सितम्बर (हि.स.)। आजमगढ़ से आनंद विहार, दिल्ली जा रही प्राइवेट बस रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे के बाजना कट के समीप ट्रक में जा घुसी जिससे बस में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। इनमें हालत गंभीर होने पर छह लोगों को पुलिस ने जेवर के अस्पताल में भर्ती कराया है।
आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए आनंद विहार, दिल्ली जा रही थी।तभी बाजना कट पर आगे खड़े गिट्टी से भरे ट्रक में टकरा गई जिससे बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। यमुना एक्सप्रेस-वे पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड लोकेश ने बताया कि वह घटना स्थल पर पहुंचे तो हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी। एक्सप्रेस-वे के गार्डों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस एवं एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने सभी घायलों को कैलाश हॉस्पिटल, जेवर और भास्कर हॉस्पीटल मथुरा एवं नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बस में करीब 45 सवारियां सवार थी जिसमें करीब 18 से 20 सवारियां घायल हुईं हैं। सभी घायलों को जेवर और नौहझील के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिसमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *