औगाडोगू, 13 अक्टूबर ( हि.स.)। एकअज्ञात बंदूकधारी ने बुर्किना फासो की मस्जिद में शुक्रवार शाम अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल अलजजीरा के मुताबिक, यह हमला बुर्किनाफासो के माली की सीमा से सटे कुदलान इलाके में सलमोसी गांव की ग्रैंड मस्जिद में हुई। फायरिंग शुरू होने पर अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि पांच लोगों की मौत अस्पताल में हुई। घायलों में दो की हालत गंभीर है। गोरोम गोरोम शहर के एक निवासी ने कहा कि घटना से लोगों में दहशत फैली हुई है जिससे इलाके से लोग पलायन कर रहे हैं, जबकि घटना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। विदित हो कि हाल के दिनों में आतंकी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट क्षेत्र सक्रिय हो गया है जिससे हिंसा तेज हो गई है।