तमिलनाडु और कन्याकुमारी में चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ पड़ा कमजोर
नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.)। चक्रवाती तूफान बुरेवी की रफ्तार धीमी होते हुए अब कमजोर हो चला है। अब यह रामानंदपुरम जिला तट के करीब मन्नार की खाड़ी में केंद्रित हो गया है। अगले 24 घंटों में केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने केरल में रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि दक्षिण तमिलनाडु तट के पास मन्नार की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान केन्द्रित हो गया है। आईएमडी के महानिदेशक ने बताया कि दक्षिण तमिलनाडु तट के पास मन्नार की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बूरेवी का पड़ाव है। हवा की गति 50-60 किमी. प्रति घंटे है। यह पिछले 12 घंटों से स्थिर है। यह अगले 12 घंटे के दौरान दक्षिण तमिलनाडु तट पर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए कमजोर हो जाएगा। खाड़ी में बने दवाब के चलते तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। मछुआरों को मन्नार की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है। बता दें कि तमिलनाडु और केरल में गुरुवार से ही भारी बारिश हो रही है।