बरखास्त ब्यूरोक्रेट की पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा का चुनाव
पटना, 6 जुलाई(हि स)। राजनीति के शिकार हुए आइआरएस अफसर अनूप श्रीवास्तव अब बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इनको भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बरखास्त कर दिया गया था। अब इनकी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। अनूप ने इसके लिए अपनी एक पार्टी बनाई ली है, जिसका नाम राष्ट्रवादी विकास पार्टी रखा गया है, जिसका सामाजिक सौहार्द और समग्र विकास के नारे पर अनूप की पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। अखिल भारतीय आइआरएस (सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क) अधिकारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ने सोमवार को यहाँ कहा कि हमने अपना सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। हमने सभी जातियों, धर्मों और मतों के लोगों से पार्टी में शामिल होने की अपील की है। पिछले साल 18 जून को केंद्र की मोदी सरकार ने बरखास्त कर दिया था। अपनी बरखास्तगी को लेकर अनूप ने तत्कालीन राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय पर निजी दुश्मनी साधने के आरोप लगाये थे। अनूप ने तब कहा था कि उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से कोर्ट ने उनको मुक्त कर दिया है।