बिहार के हाई व प्लस टू स्कूलों में होगी शिक्षकों की बम्पर बहाली

0

4 मार्च तक इन स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को किया जाएगा सार्वजनिकशिक्ष विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को बहाली का जारी किया आदेश



पटना, 29 फरवरी (हि.स.) । बिहार के हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होने वाली है। शिक्षा विभाग ने आगामी 4 मार्च तक शिक्षकों के सभी खाली पदों को सार्वजनिक करने का एलान कर दिया है। शिक्षकों की बहाली को लेकर सभी नियोजन इकाइयों को बहाली का आदेश जारी किया गया है।

हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में 31 दिसम्बर, 2018 की बजाय अब जून, 2019 तक की गणना के आधार पर खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इस संबंध में हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली को लेकर सरकार ने सभी नियोजन इकाइयों को आदेश दे दिया  है। इसके लिए बहाली की नई तारीख भी विभाग की ओर से तय कर दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। सभी नियोजन इकाइयों  को इस नए आदेश के तहत बहाली की प्रक्रिया शुरू करनी है। विभाग के उप सचिव ने निर्देश दिया है कि जनवरी, 2019 से जून, 2019 तक छह महीने में खाली हुए पदों की गणना कर रोस्टर बनाया जाए। शिक्षा विभाग के निर्देशों के मुताबिक चार मार्च तक खाली पदों को सार्वजनिक कर देना है। इसकी जिम्मेवारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को दे दी गई है। अनुमोदित मेधा सूची और रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 मार्च तक कर देना होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *