अहमदाबाद, 21 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का स्टेशन अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन पर बनेगा। इसके साथ कालूपुर रेलवे स्टेशन देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन होगा, जहां तीन प्रकार के स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कालूपुर रेलवे स्टेशन देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन होगा, जहां 20 मीटर ऊंचे खम्भों पर प्लेटफॉर्म 11 और 12 के बीच के बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाया जाएगा। जबकि रेलवे स्टेशन नीचे के हिस्से पर पुनर्विकास के हिस्से के रूप में तैयार होगा और वहां से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यहां मेट्रो परिचालन भी चल रहा है और जमीन से 20 मीटर नीचे एक मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। इस तरह से कालूपुर ऐसा एक मात्र स्टेशन होगा जहां सामान्य रेल, मेट्रो और बुलेट ट्रेन के स्टेशन होंगे।
बुलेट ट्रेन परियोजना राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने शुरू की है। चूंकि कालूपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 12 को बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन से बदलना है, इसलिए रेलवे ने इस जगह की जिम्मेदारी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन को सौंप दी है और यहां काम शुरू कर दिया गया है।