भोपाल/उमरिया, 07 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश में बीते चार दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच शनिवार को सुबह उमरिया जिले के बांधवगढ़ स्थित भाजपा विधायक संजय पाठक के रिसोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर रिसोर्ट को पूरी तरह धराशायी कर दिया। इस दौरान उमरिया कलेक्टर स्वरुचि सोमवंशी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट की करीब दो एकड़ जमीन अतिक्रमण की जद में थी, इसलिए यह कार्रवाई की गई। वहीं, भाजपा ने इस बदले की कार्रवाई बताया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए गए थे, जिसमें संजय पाठक का नाम भी सामने आया था। भाजपा विधायक संजय पाठक ने शुक्रवार को ही मीडिया से बातचीत कर अपनी जान का खतरा बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा। जिस तरह से सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है उससे उनकी जान को खतरा है। इससे पहले बीते बुधवार को राज्य सरकार द्वारा विधायक पाठक की जबलपुर के पास सिहोरा की दो खदान बंद करवा दी थीं और शनिवार को सुबह उनके बांधवगढ़ स्थित रिसोर्ट को बुलडोजर के माध्यम से पूरी तरह ढहा दिया गया। फिलहाल, रिसॉर्ट को तोडऩे की कार्रवाई जारी है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने विधायक संजय पाठक के रिसॉर्ट पर की गई कार्रवाई को बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बताया है।