पश्चिम बंगाल में तबाही मचाकर विदा हुआ ‘बुलबुल’

0

कहीं-कहीं मामूली बारिश हो रही है और हवाएं भी चल रही हैं लेकिन दिन चढ़ने के साथ यह सिलसिला थम जाएगा। 



कोलकाता, 10 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों में रातभर तबाही मचाने के बाद आखिरकार बुलबुल चक्रवात विदा हो गया। रविवार दोपहर मौसम विभाग ने कहा है कि बुलबुल चक्रवात बांग्लादेश की ओर मुड़ चुका है। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में आकाश साफ होने लगा है।
मौसम विभाग ने कहा है कि हालांकि राजधानी कोलकाता समेत राज्यभर के आसमान में थोड़े-बहुत बादल जरूर हैं लेकिन  शाम तक वह छंट जाएंगे। कहीं-कहीं मामूली बारिश हो रही है और हवाएं भी चल रही हैं लेकिन दिन चढ़ने के साथ यह सिलसिला थम जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चक्रवात की वजह से हावड़ा और सियालदह लाइन में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दमदम हवाई अड्डे पर भी उड़ानों को शनिवार शाम 6:00 बजे से रविवार सुबह 6:00 बजे तक रद्द कर दिया गया था। बताया गया है कि अब हवाई सेवा सामान्य हो रही है। धीरे-धीरे ट्रेन सेवा भी सामान्य हो जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *