भिवंडी में इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल
मुंबई, 21 सितम्बर (हि.स.)। मुंबई से सटे भिवंडी में सोमवार तड़के पटेल कंपाउंड में तीन मंजिला जिलानी बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग घायल हैं। सभी घायलों काे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इमारत के मलबे में अब भी 25 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर राहत व बचाव कार्य में लगे हैं।
पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का मुआयना किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम राहत व बचाव कार्य कर रही है। घायलों का शासकीय स्तर पर इलाज किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार हादसे में अभी तक जिन लोगों का शव बरामद हुए हैं, उनमें जुबैर कुरैशी, फैजा कुरैशी, आयशा कुरैशी, बब्बू, फातमा जुबैर बाबू, फातमा जुबैर कुरैशी, उजेब जुबेर, अस्का अबिद अंसारी, अंसारी दानिश अलीद, सिराज अहमद शेख शामिल हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से अब तक जिन लोगों को निकाला है, उनमें सलमानी, रुक्सार कुरैशी, मोहम्मद अली, शाबिर कुरैशी, मोहम्मद अली, मोमिन समीउल्लाह, कैसर सिराज शेख, रुक्सार शेख, मुबीन शेख सहित छह लोग शामिल हैं। इनमें दो साल का एक बच्चा भी है।
पटेल कंपाउंड स्थित जिलानी बिल्डिंग करीब 40 साल पुरानी थी। इसे जर्जर घोषित किया गया था। इसके बावजूद बिल्डिंग में 21 परिवार रह रहे थे। आज तड़के यह इमारत ढह गई, जिससे गहरी नींद में सो रहे 10 लोगों की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड के जवानों का कहना है कि संकरी गली होने के कारण राहत व बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।