अहमदाबाद/वड़ोदरा, 19 अक्टूबर (हि.स.)। वडोदरा में एक जर्जर इमारत का हिस्सा आज यहां गिराने के दौरान अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और पांच मजदूरों की दबने की आशंका है। दो मजदूरो को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल अग्नि शमन और प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना की गंभीरता को जांचने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।
एलएंडटी कंपनी की यह इमारत वडोदरा के छानी इलाके में जर्जर हालत में थी, जिसके कारण इसे ध्वस्त किया जा रहा था। उसी दौरान इमारत का एक हिस्सा अचानक से भरभराकर ढह गया। इसके मलबे में सात लोगों के दब जाने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से दो मजदूरों को बचा लिया गया है। फिलहाल पांच मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मलबा हटाने का काम जारी है।
यह इमारत गंभीर रूप से जर्जर हालत में थी, इसलिए ठेकेदार को इसे तोड़ने का ठेका दिया गया था। दस से अधिक दमकलकर्मियों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया है। फायर ब्रिगेड द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे हुए लोगों को ढूंढने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
वडोदरा की मेयर जिगिशा बेन का कहना है कि इमारत के मालिक को पहले ही नगर निगम द्वारा नोटिस दिया जा चुका था।
आयुक्त के अनुसार चार मंजिला इमारत पुरानी हो चली थी, इसलिए इसे गिराने का काम चल रहा था। इस बीच इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया।