वुहान से लाए गए सभी 645 छात्र जांच में पाए गए नेगेटिव

0

नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित संयुक्त कमेटी ने बैठक की। इस बैठक में केरल में कोरोना वायरस के मिले तीन मरीजों के इलाज की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी की कि केरल के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती तीनों मरीजों की हालत अब स्थिर है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक महीने पहले चीन की यात्रा से लौटे सभी यात्रियों के आसपास के क्षेत्र में भी निगरानी रखी जा रही है। चीन से लौटे यात्रियों के संपर्क में आए 32 राज्य व केन्द्रशासित प्रदेश में  6558 लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। इन्हें घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। 

इस बीच चीन के वुहान से एयर इंडिया की फ्लाइट से लाए गए सभी 645 छात्र जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। देश के आईसीएमआर लैब में अब तक 510 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सभी तय हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक कुल 1265 फ्लाइट्स से 138750 यात्रिय़ों की जांच जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय संबंधी दिशानिर्देश राज्यों को भेज दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *