कुशीनगर के ऐतिहासिक बुद्ध गमन मार्ग का कार्य शुरू

0

विधायक गंगा सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने किया शिलान्यास



कुशीनगर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक बुद्ध गमन मार्ग को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया है। 15 किमी लंबे इस मार्ग को पाथ-वे का रूप दिया जा रहा है।
 सोमवार को विधायक गंगा सिंह कुशवाहा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने संयुक्त रूप से योजना का शिलान्यास किया। डीएम एस राजलिंगम ने मार्ग को मिट्टी भराई कर फिलहाल कच्चा बनवाने का निर्देश दिया है। इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने मधुरिया कुकुत्था नदी किनारे शुक्रवार को बीडीओ एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संग बैठक की थी।
 बैठक में तय हुआ कि मधुरिया, दहारी पट्टी, सरैया महंथ पट्टी, कोटवा करजहीं व रहसू ग्राम पंचायतें अपने-अपने ग्राम सभा में मनरेगा एवं श्रमदान के जरिये तीन मीटर चैड़ा नदी की एक पटरी को मार्ग को पाथ-वे बनवाने का कार्य करेंगे। सोमवार को कार्य शुरू होते ही लोगों में खुशी छा गई।
 विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन के विकास की दृष्टि से योजना बहुत कारगर सिद्ध होगी। मार्ग के वन जाने से विदेशी पर्यटक ग्रामीण क्षेत्र में आयेंगे तो बुद्ध गमन मार्ग से गुजरते हुए निश्चित ही अभिभूत होंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से इस पथ को विकसित किया जाएगा।
 इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की धर्मपत्नी निकिता बोरा,फाजिलनगर एडीओ पंचायत मजरूल हक, कसाडा लिपिक आशीष द्विवेदी, एपीओ मनरेगा निहारिका शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
क्या है बुद्ध गमन मार्ग
कुशीनगर में महापरिनिर्वाण से पूर्व बुद्ध ने अंतिम यात्रा इस पथ से की थी। पथ के मध्य पड़ने वाली कुकुत्था नदी का जल उन्होंने ग्रहण किया। देश दुनिया के पर्यटक इस पथ व नदी के दर्शन को आते हैं। इतिहासकारों व पुरातत्वविदों ने इस मार्ग की खोज काफी पूर्व से की हुई है। किंतु मार्ग को विकसित करने का कार्य अब शुरू किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *