नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया। सीतारमण ने अपने बजटीय भाषण में सरकार की आमदनी और खर्च का पूरा ब्योरा दिया। वित्त मंत्री के अनुसार रुपया आता है और रुपया जाता है।
रुपये के आय-व्यय का पूरा ब्योरा इस प्रकार है :-
रुपया आता है—
– निगम कर 21 पैसे– आयकर 16 पैसे– सीमा शुल्क 4 पैसे– केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 पैसे– जीएसटी 19 पैसे– कर-भिन्न राजस्व 9 पैसे– ऋण भिन्न-पूंजी प्राप्तियां 3 पैसे– उधार और अन्य देयताएं 20 पैसे
रुपया जाता है—-
– ब्याज अदायगी 18 पैसे– रक्षा 9 पैसे– आर्थिक सहायता 8 पैसे– वित्त आयोग और अन्य अंतरण 7 पैसे– करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा 23 पैसे– पेंशन 5 पैसे– अंन्य व्यय 8 पैसे– केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं 9 पैसे– केंद्रीय क्षेत्र की योजना 13 पैसे