नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। वित्त मंत्रालय में हलवा समारोह का आयोजन इस बार 20 जनवरी को होगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट के लिए बजट के दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू हो जाएगा। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 1 फरवरी, 2020 को शनिवार को पेश पेश करेंगी। सीतारामण का यह दूसरा बजट होगा।
हलवा समारोह का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक में होगा। परंपरा के अनुसार 20 जनवरी को हलवा बनाने की रस्म में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के अधिकारी शामिल रहेंगे। हलवा तैयार होने के बाद इसका वितरण वित्त मंत्री समेत अन्य मंत्रियों और अधिकारियों में होता है। गौरतलब है कि हलवा बनाने की रस्म में बजट निर्माण में लगे अधिकारी ही शामिल होते हैं।
उल्लेखनीय है कि हर साल बजट से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा समारोह का आयोजन होता है। इसे बजट से जुड़ी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत माना जाता है। दरअसल हलवा भारत में मशूहर मीठा व्यंजन है, जिसके खिलाने को शुभ माना जाता है। वित्त मंत्रालय में इसको कड़ाहे में बनाया जाता है और फिर इसे मंत्रालय के कर्मचारियों को परोसा जाता है।
हलवा समारोह के बाद आम बजट की तैयारी से जुड़े वित्त मंत्रालय के कर्मचारी करीब 10 दिन के लिए नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में चले जाते हैं। वे संसद में वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद ही वहां से बाहर आएंगे। ऐसा इसलिए किया जाता है कि बजट से जुड़ी कोई जानकारी लीक न होने पाए।