नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में वर्ष 2020-21 के लिए पेश किए रक्षा बजट में 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। ऐसे में पिछले साल के रक्षा बजट 3.18 लाख करोड़ को बढ़ाकर अब 3.37 लाख करोड़ कर दिया गया है।
सेना के आधुनिकीकरण और नए अत्याधुनिक हथियारों की खरीद के लिए सेना को 1,10,734 करोड़ का आवंटन किया गया है। इस बजट में रक्षा पेंशन को भी जोड़ने पर यह करीब 4.7 लाख करोड़ का है। इस बार रक्षा पेंशन के बजट को पिछले वर्ष के 1.17 लाख करोड़ से बढ़ाकर 1.33 लाख करोड़ किया गया है।
पिछले कुछ वर्षों के बजट को देखा जाए तो उससे स्पष्ट है कि भारत ने अपने रक्षा बजट में लगातार बढ़ोत्तरी की है। दरअसल, भारत यह अपनी सुरक्षा नीतियों को ध्यान में रखने के साथ-साथ सेना के आधुनिकीकरण के मद्देनजर भी बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष आम चुनाव से पहले तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रक्षा क्षेत्र को भरपूर आवंटन किया था। तब रक्षा बजट में 5 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि की गई थी।