बीएसएनएल कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन : पीके पुरवार

0

दरअसल त्योहारी सीजन के बीएसएनएल कर्मचारियों का सितम्बर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है।



नई दिल्‍ली, 15 अक्‍टूबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कर्मचारियों को सितम्बर का वेतन दिवाली से पहले मिल जाएगा। दरअसल त्योहारी सीजन के बीएसएनएल कर्मचारियों का सितम्बर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है।
कर्मचारी यूनियन ने एक दिन के भूख हड़ताल की धमकी दी थी। इस बीच बीएसएनएल ने कहा है कि उसे पूरी उम्मीद है कि कंपनी के 1.76 लाख कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन दिवाली से पहले मिल जाएगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायक्‍टेर पीके पुरवर ने बताया कि हम दिवाली से पहले अपने संसाधनों के जरिए कर्मचारियों को वेतन देंगे। पुरवर ने कहा कि सेवाओ से एक महीने में 1,600 करोड़ रुपये का राजस्‍व अर्जित करते हैं।
उल्‍लेखनीय है कि बीएसएनएल कर्मचारियों के वेतन पर प्रतिमाह 850 करोड़ रुपये खर्च है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि कंपनी हर महीने 1,600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करती है लेकिन वेतन को कवर करने के लिए यह राशि पर्याप्त नहीं है क्योंकि इसका एक बड़ा हिस्सा परिचालन आदि में खर्च हो जाता है। सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि बीएसएनएल बैंकों से सरकारी गारंटी के जरिये फंड जुटाने का प्रयास कर रही है।
सरकारी दूरसचांर कंपनी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को वित्त वर्ष 2019 में 13,804 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरुद्धार के लिए 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी प्रवाहित करने के पक्ष में है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *