कर्मचारियों को जून माह का वेतन देने के लिए नहीं हैं पैसे, बीएसएनएल ने सरकार को भेजा संदेश.

0

उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल पर करीब 13 हजार करोड़ रुपये की आउटस्टैंडिंग लायबिलिटी है, जिसकी वजह से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का कारोबार डांवाडोल हो रहा है। यह जानकारी बीएसएलएल के कॉपरेट बजट एंड बैंकिंग डिविजन के सीनियर जनरल मैनेजर पूरन चंद्र ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी को एक पत्र लिखकर दी है।



नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सरकार को एक एसओएस भेजा है, जिसमें कंपनी ने ऑपरेशंस जारी रखने में असमर्थता जताई है। बीएसएनएल ने कहा है कि नकदी की कमी के चलते कर्मचारियों को जून माह का वेतन देना मुश्किल है। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बीएसएलएल को लगभग 850 करोड़ रुपये की जरूरत है।
बीएसएनएल पर करीब 13 हजार करोड़ की है लायबिलिटी
उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल पर करीब 13 हजार करोड़ रुपये की आउटस्टैंडिंग लायबिलिटी है, जिसकी वजह से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का कारोबार डांवाडोल हो रहा है। यह जानकारी बीएसएलएल के कॉपरेट बजट एंड बैंकिंग डिविजन के सीनियर जनरल मैनेजर पूरन चंद्र ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी को एक पत्र लिखकर दी है।
पत्र में उन्होंने कहा कि हर महीने के रेवेन्यू और खर्चों में गैप की वजह से अब कंपनी का संचालन जारी रखना चिंताजनक स्थिति में है। दरअसल यह एक ऐसे लेवल पर पहुंच चुका है जहां से बिना किसी पर्याप्त इक्विटी को शामिल किए बीएसएनएल के ऑपरेशंस को जारी रखना अब नामुंमकिन दिख रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *