बीएसएनएल-एमटीएनएल के 92700 कर्मचारियों ने चुना वीआरएस का विकल्‍प

0

इससे सरकार को सालाना 8,800 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है।  



नई दिल्‍ली, 04 दिसम्बर (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के 92,700 कर्मचारियों ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआाएस) का विकल्‍प चुना है। वीआरएस स्कीम चुनने का 3 दिसम्बर को आखिरी दिन था। इससे सरकार को सालाना 8,800 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है।
उल्‍लेखनीय है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए सरकार ने अक्टूबर में 68,751 करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज का ऐलान किया था। इसी पैकेज के तहत इन दोनों कंपनियों ने चार नवम्बर से वीआरएस के लिए आवेदन लेने शुरू किए थे।
इससे पहले बीएसएनएल के चेयरमैन एवं एमडी पीके पुरवार ने बताया था कि करीब 78,300 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। करीब 6000 कर्मचारी रिटायर हुए हैं।  एमटीएनएल के चेयरमैन एवं एमडी सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी के 14,378 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। इस तरह बीएसएनएल और एमटीएनएल के कुल 92,700 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के वीआरएस लेने से कंपनी का सालाना वेतन बिल 2,272 करोड़ रुपये से घटकर 500 करोड़ रुपये रह जाएगा। कुमार ने कहा कि अब उनके पास 4,430 कर्मचारी बचेंगे जो कि परिचालन के लिए पर्याप्त हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *