आधे कर्मचारियों को वीआरएस देने की तैयारी में बीएसएनएल

0

बुधवार को बीएसएनएल के चेयरमैन प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलते ही इन कर्मचारियों को एक आर्कषक पैकेज देकर रिटायर कर दिया जाएगा। 



नई दिल्‍ली, 04 सितंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने आधे कर्मचारियों को वॉलंटरी रिटायरमेंट (समय पूर्व स्‍वैच्छिक सेवानृवित) देने की तैयारी में है। एक तरफ बीएसएलएल जमीन किराए पर देकर पैसा जुटा रही है तो दूसरी तरफ खर्च में कटौती के लिए यह कदम उठाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

बुधवार को बीएसएनएल के चेयरमैन प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलते ही इन कर्मचारियों को एक आर्कषक पैकेज देकर रिटायर कर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में पुरवार ने कहा कि हम इसे प्रस्‍ताव पर विचार कर रहे हैं। इसके जरिए 70-80 हजार कर्मचारियों को वीआएस देना चाहते हैं। इसको आकर्षक बनाया जाएगा, ताकि कर्मचारियों को पसंद आए।

इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को रिटायर करने के बाद संस्‍थान कैसे चलेगा, इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि तब हम आउटसोर्सिंग करेंगे। लोगों को मंथली कांन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर रखने का भी विकल्‍प होगा। पुरवार ने कहा कि अभी बीएसएनएल में बहुत कर्मचारी हैं। यदि 60 से 70 हजार कर्मचारी भी वीआरएस लेते हैं तो एक लाख कर्मचारी बचेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास 68 हजार टावर्स हैं, जिसमें से 13-14 हजार टावर हमने दूसरों को दिए हैं। पुरवार ने कहा कि आमदनी बढ़ाने के लिए हम टावर्स की किरायेदारी बढ़ाने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं, ताकि अतिरिक्त आमदनी आर्जित की जा सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *