बीएसएनएल कर्मचारी संगठनों की सोमवार को राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल

0

दिल्‍ली, 23 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी संगठनों ने सोमवार 24 फरवरी, 2020  को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल का आह्वान किया है। कर्मचारी संगठन दरसल सरकार द्वारा घोषित 69,000 करोड़ रुपये के पुनरोद्धार पैकेज में देरी का विरोध कर रहे हैं।

ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि 24 फरवरी, 2020 को देशव्यापी भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल की मुख्‍य वजह बीएसएनएल के पुनरोद्धार पैकेज को अमल में लाने में देरी और कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण न करना है।

गौरतलब है कि अक्टूबर  में केंद्र सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरोद्धार के लिए 68,751 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें मुख्‍य रूप से 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) और कंपनियों का विलय शामिल है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *