बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का जासूसी ड्रोन, हथियार मिले
हीरानगर, 20 जून (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर के रठुआ गांव में पाकिस्तान द्वारा उड़ाए जा रहे ड्रोन को मार गिराया है। भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से भेजे गए पाकिस्तानी ड्रोन से बीएसएफ के जवानों को एक यू.एस निर्मित एम-4 राइफल, दो मगजीन, साठ कारतूस, सात ग्रेनेड और चीन निर्मित चार बैट्री बरामद हुई हैं।
कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के रठुआ गांव में शनिवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा। इसके बाद जवानों ने तुरन्त हरकत में आते हुए उस पर आठ से नौ राउड़ फायर किए और उसे मार गिराया। आतंकियों की घुसपैठ करवाने तथा बीएसएफ की तैनाती पर नजर रखने के लिए पाकिस्तानी ड्रोन के इस्तेमाल की सुरक्षाबलों को पहले ही आशंका थी जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्रों मंे सुरक्षाबलों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी।
डी.जी दिलबाग सिंह ने इस घटना की पृष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ ने जिस ड्रोन को मार गिराया है उसे पाकिस्तान द्वारा रठुआ गांव के सामने पाकिस्तानी पोस्ट से कंट्रोल किया जा रहा था। इसका इस्तमाल बीएसएफ की तैनाती पर नजर रखने के साथ ही हथियारों को भारतीय सीमा में पहुंचाने के लिए किया जा रहा था।